हम www.simpleblousedesign.com इस Blog मे आज तक उसके नाम के अनुरूप सिर्फ ब्लाउज डिज़ाइन के बारे मे बात करते आए है , जिसमे ब्लाउज सिलने के तरीके से लेकर ब्लाउज के Colour Combination तथा ब्लाउज के पहनावे की भी जानकारी देते आये हैं , परन्तु हम हमारे ब्लॉग में इस बात का भी हमेशा जिक्र करते रहते है की Blouse Design अधिक खिलकर दिखे इसके लिए उस पर पहने जाने वाली साड़ी भी उतनी ही अधिक आकर्षक होनी चाहिए चाहे वो सिंपल साड़ी , फैंसी साड़ी या डिज़ाइनर साड़ी हो , कहने का तात्पर्य यह हे की ब्लाउज तथा साड़ी एक दूसरे की पूरक है |
हम यह प्रयास कर रहे है की साडीयो के प्रकार हो या साड़ी डिज़ाइन इसकी जानकारी हमारे Reader को मिले अतः हम अगले कुछ Blog मे आपको साड़ियों के प्रकार , साड़ी की डिज़ाइन , साड़ी की कीमत तथा उससे सम्बंधित अधिक से अधिक जानकारी देने का प्रयास करेंगे जो हमें विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त हुई है | यह सारी जानकारी पब्लिक डोमेन में भी उपलब्ध है अतः आप किसी भी निष्कर्ष पर पोहचने से पहले जानकारी को सत्यापित अवश्य कर लीजिये |
अतः इस ब्लॉग से हम मुख्यतः भारतीय महिलाओ द्वारा पहना जाने वाला परिधान " साड़ी "के विभिन्न प्रकारो की जानकारी देने का प्रयास करेंगे | भारतीय महिलाओ द्वारा पूजा - पाठ , शादी या मांगलिक कार्यो में पहना जाने वाला सबसे पसंदीदा परिधान है |
भारत में कई धर्मो के लोग मिलजुलकर रहते है , सबके अपने अलग - अलग रीती -रिवाज तथा त्यौहार सब साथ मिलकर मनाते है | उसी तरह हमारा भारत देश भी विभिन्न प्रांतो मे बटा हुआ है | भारत के सभी प्रांतो मे अलग -अलग तरह की साड़ी पहनने का चलन हैं तथा उसके पहनावे का तरीका भी अलग - अलग है , उसी तरह वह साड़ी उस प्रांत को एक अलग पहचान भी देती है |
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि भारत में विभिन्न प्रकार की साड़ियाँ उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ साड़ियाँ नीचे सूचीबद्ध हैं। इन साड़ियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया उनके संबंधित साड़ियों के नाम और साड़ी की छवियों पर क्लिक करें।
साड़ी नाम लिस्ट :-
इसके अलावा अन्य कई प्रकार की साडीया भारत मे प्रचलित है तथा विभिन्न अवसरों पर महिलाये इसे पहनती है | हम इन सभी साडीयो की विस्तृत जानकारी एक -एक करके आगे के Blogs में देते रहेंगे |