We are Provide Blouse Designs Details with Measurements Chart, Cutting by Indian Method in Hindi also we Provide Blouse Cutting and Stitching Pattern Details with Videos . Now we also provide different types of Saree details.
पिछलेसारेब्लॉगमेंहमनेब्लाउजकेगलेकीअलग - अलगतरहकीडिज़ाइनकीजानकारी,उसकोसिलनेकातरीका, मापतथाकटिंगकेसाथबतायाहैं, इसकी सहायता से आप आसानी से Katori Blouse, Princess Cut Blouse, और Tucks Blouseसिल सकते हैं | अब इसके बाद अगले सारे ब्लॉग में हम आपको सिर्फ ब्लाउज के गले की पिछले भाग की डिज़ाइन की कटिंग, नाप के साथ बताएंगे इसको समझने में आसानी हो उसके लिए डिज़ाइन कटिंग का विडियो भी अपलोड करेंगे जिसकी सहायता से आप आसानी से Blouse Design Cutting तथा Stitching सीख पाएंगे |
पहनावेँ की जानकारी :-
इस तरह के ब्लाउज का फैशन आज-कल बोहत बढ़ गया है जिसमे प्लेन ब्लाउज के कपडे पर ब्लाउज के पिछले हिस्से में सूंदर सी डिज़ाइन बनाई जाती हैं दिए गए ब्लाउज में हमने मोर (Peacock) की डिज़ाइन बनाई है, जो की सफ़ेद ब्लाउज पीस पर बनाई है | इस तरह के ब्लाउज को हम किसी भी डार्क साड़ी पर पहन सकते जिस पर ब्लाउज बोहत खुलकर दिखेगा | यह ब्लाउज किसी भी तरह की पार्टी या फंक्शन में पहना जा सकता है इसलिए इस तरह के ब्लाउज को Party Wear Blouse भी कह सकते है | इस तरह का डिज़ाइन बनाते समय कलर Combination का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे डिज़ाइन प्लेन ब्लाउज पर खुलकर दिखे।
डिज़ाइन की जानकारी ;-
सबसे पहले दिए गए नाप से नार्मल गले के साथ ब्लाउज का पीछे का भाग काट लेना है इसके बाद ड्राइंग शीट के पेपर पर पत्ती के आकार की तीन साइज मे डिज़ाइन बना लेते हैं इसके बाद मोर के ऊपरी भाग का हिस्सा भी पेपर पर काट लेते है इसके नाप से दोनों तरह की डिज़ाइन बकरम पर भी काट लेते तथा थोड़ी मार्जिन लेकर कपडे पर भी काट लेते है | पत्ती की डिज़ाइन बनाने के लिए हमने जरी की गोल्डन कलर की काठ वाली साड़ी के कपडे का उपयोग किया है | कपडे पर पत्ती की डिज़ाइन इस तरह काटी गई हैं की गोल्डन हिस्सा पत्ती के बीच में आएगा इससे डिज़ाइन खुलकर दिखेगी तथा डिज़ाइन को मोर पीस का लुक आएगा | इसके बाद बकरम को कवर करके उस पर कपडा इस तरह लगाते है की गोल्डन डिज़ाइन पत्ती के बीच में आएगा फिर पत्ती को चारो तरफ से लेस लगाकर कवर किया गया है | पत्ती के पिछले भाग को मोड़ कर सील लेते है जिससे डिज़ाइन का हिस्सा उठा हुआ गोल शेप में दिखे |
मोर के ऊपरी हिस्से बनाने के लिए हमने मोर पंखी कलर के कपडे का उपयोग किया है | मोर के ऊपरी हिस्से को भी बकरम को कवर करते हुए सिल लेते है | इसके बाद पत्ती को निचे से मोर पीस का आकार देते हुए सिलते है | ऊपर तक सिलने के बाद मोर का ऊपरी हिस्सा भी सील देते तथा मोर की चोंच, आँख और सर की तुरा को बनाने के लिए साधी मशीन से embroidery का प्रयोग करे |
इस तरह मोर की डिज़ाइन तैयार हो जाएगी इस डिज़ाइन को बनाने के तरीके को आसानी से सिखने के लिए ब्लाउज का नाप और Peacock Blouse Design का नाप दिया गया हैं साथ ही साथ आप निचे दिए गए वीडियो को देखकर भी ब्लाउज सिलना सीख सकते है |
Blouse Measurement :-
Blouse Portion
Measurement
पुरीलम्बाई
15 "
छाती
34 "
कमर
30 "
शोल्डर
12 "
बाहिकी लम्बाई
NA
बाहिकाघेर
NA
आगेकागला
NA
पीछेकागला
2.5"
Back Side of Blouse :-
Index
Measurement
with Details
1 से 2
पुरीलम्बाई + 1"
1 से 3
शोल्डरकाआधा
3 से 4
छातीकाछटवा
5 से 6
छातीकाचौथा
2 से 7
छातीकाचौथा
6 से 8
2" मार्जिन
7 से 9
2"
मार्जिन
1 से 12
पीछेकागला2.5”काटनाहै
1 से 11
3" लेनाहै
11 से 13 से 12
चौकोनतयारकरना
4 से 10
1" लेनाहै
3 से 6
गोलआकारदेना
Measurement of Blouse Design :-
Index
Measurement
with Details
1 से 2
मोर की लम्बाई 12.5"
3 से 4
मोर की चौड़ाई 7"
5 से 6
पंख की लम्बाई 3"
7 से 8
पंख की ऊपरी भाग में अधिकतम चौड़ाई 1.5"
1 से 6
मोर के सामने के भाग की लम्बाई 5"
9 से 10
मोर के सामने के भाग अधिकतम चौड़ाई 2"
.
चोंच की लम्बाई 1/2"
.
सर के तुरे की लम्बाई 1/2"
11 से 12
सबसे बड़ी पत्ती की लम्बाई 4"
13 से 14
सबसे बड़ी पत्ती की चौड़ाई 2"
17 से 18
मध्य आकार की पत्ती की लम्बाई 3.5
15 से 16
मध्य आकार की पत्ती की चौड़ाई 1.5"
19 से 20
सबसे छोटी पत्ती की लम्बाई 3"
21 से 22
सबसे छोटी पत्ती की चौड़ाई 1"
Peacock Blouse Design Making Video :-
How to Make Peacock Blouse Design
Reviewed by Sanvi Boutique Design
on
जुलाई 26, 2020
Rating: 5
हम पिछले १० साल से सानवी बुटीक नाम से नागपुर (महाराष्ट्र) में महिलाओ के सभी तरह के कपडे सिलने का काम कर रहे हैं | हम इसका प्रशिक्षण भी प्रदान करते हैं | Mission & Vision बोहतसी गृहणीया जब ब्लाउज सिलने का काम चालू करती हैं , तो सोचती हैं की उसमे कौनसी साधी डिज़ाइन डाली जाये जो उन्हे आसानी से बनाते आये | यह ब्लॉग उन्ही गृहणियों को ध्यान मे रखकर बनाया गया हैं। इसमें हमारा उद्देश्य हैं की दिए गए साधे और सरल डिज़ाइन के माध्यम से सिलाई की जानकारी रखने वाले आसानी से बना सके |
कोई टिप्पणी नहीं: