आजकल Backless Blouse का चलन बोहत अधिक बढ़ गया है | एक ही नाम से कई तरह के अलग - अलग Blouse Design बने हुए है , जैसे Blouse Images मे दिखाए गए ब्लाउज को हम Backless Blouse की श्रेणी मे रखते है | इसके पहले वाले Blog में भी हमने कुछ Backless Blouse Design की जानकारी दी है जिसकी Link आपको निचे दी गई है |
1 . Gorgeous Backless Blouse Designs
2 . Makdi Blouse Design - Backless Blouse
वैसे ही Round Neck Blouse , Latkan Blouse , V Shape Blouse , Peacock Blouse इन Blouse Design के नाम एक ही है , पर इन्हे अलग -अलग Pattern की सहायता से बनाया जा सकता है | जैसे हमारे ब्लॉग मे पीकॉक ब्लाउज के नाम से अलग - अलग Pattern पर आधारित ब्लाउज बनाया गया है | जिसकी Link निचे दी गई जिस पर Click कर के आप देख सकते है |
4 . How to Make Peacock Blouse Design
Blouse Image में दिया गया ब्लाउज बोहत ही साधारण तरीके से सिला गया है | जिसे साड़ी से मैचिंग Blouse पीस से बनाया गया है | जिसमे पिछले भाग को Open रखकर Blouse Back Side मे कपडे की पट्टी बनाकर ऊपर से निचे तक थोड़ी -थोड़ी दूरी मे Round Shape मे दोनों तरफ लगाई है | जिसमे से डोर डाली गई है तथा इस डोर पर लटकन लगाई गई है जिसे ब्लाउज के कपडे से ही लटकन नुमा शेप दिया गया है | इस लटकन को Attractive Lace द्वारा कवर किया गया है | डोर डालने के लिए लगाई गई पट्टी को कवर करने के लिए Blouse Image के अनुसार ऊपर से निचे तक लेस लगाई गई है | जिससे Blouse का आकर्षण और अधिक बढ़ गया है |