साड़ी से Blouse पीस काटकर उसको Particular Design मे सिलना ही काफी नहीं होता ये प्रयास करते रहना चाहिए की साड़ी के Look से Blouse का Look मैच करे जिससे साड़ी पर वह ब्लाउज पहना जाये तो ब्लाउज के कारण वह साड़ी और अधिक आकर्षक लगे | इसीलिए हम जब आवश्यकता हो तब Blouse Design बनाने के लिए साड़ी के Border का प्रयोग करते है, जिससे Blouse Design मे साड़ी का Look भी आये इसके साथ -साथ साड़ी यदि दो -तीन रंग के Combination से बनी हो तो हम प्रयास करते है की Blouse Design बनाते समय उस रंग के कपडे का प्रयोग भी Design मे किया जाये | इसी पैटर्न पर आधारित Blouse Design हम पहले के Blog मे भी दिखा चुके है जैसे Net Blouse Design , Beautiful Blouse Design , Blouse Design , Latkan Blouse Design , Tucks Blouse with Round Shape , Katori Blouse with Pan Shape Neck , Tucks Blouse with Patchwork , Princess Cut Blouse with Latkan , Princess Cut Blouse with V Shape इत्यादि।
इस ब्लाउज को बनाते समय भी हमने ऐसा ही किया है | इस Blouse की साड़ी तो बैगनी रंग की है पर इस साड़ी मे रानी कलर तथा हरे कलर के Shade भी है , अतः हमने ब्लाउज की डिज़ाइन Half Circle बनाकर इसको रानी कलर तथा हरे कलर से Cover किया है , जिससे Design की सुंदरता तो बढ़ती है साथ -साथ साड़ी पर Blouse का Look और उभरकर दिखता है | इस ब्लाउज को आप किसी भी समारोह मे पहन सकती है |
इस Design को बनाने में आपको आसानी हो इसके लिए निचे दिए Video Link पर Click करके Blouse Design आसानी से बनाना सीख सकते है
Blouse Design Video
-