आज आप Google में Blouse Design , Search करेंगे तो आपको सेकड़ो -हजारो Blouse Design की Image मिलेगी उनमे से कुछ Design आपस में समानता रखते है , पर हम हमेशा ये प्रयास करते है , हम हमारे Blog की सहायता से जो भी Blouse Designs सिलना सिखाने का प्रयास करते है , वो इन सबसे अलग हो तथा उस Blouse Design को सिलने का तरीका भी आसान हो इसलिए आपको हमारी Website में विविध Pattern के Blouse Design देखने को मिल जाएंगे जो आप किसी भी बड़े Function से लेकर घर के छोटे से छोटे त्यौहार में भी पहन सकते है |
इस Blouse की Design बनाने के लिए हमने Plates का प्रयोग किया है | यह ब्लाउज काठ वाली साड़ी के लिए सिला गया है | इस Blouse Design का Look साड़ी पर निखरकर दिखने के लिए हमने Blouse की Design बनाने के लिए साड़ी के काठ का प्रयोग किया है | इस Blouse को यह Look ये सोचकर दिया हैं जिससे यह किसी भी विवाह समारोह से लेकर बड़े त्यौहार तक सभी में पहना जा सके |
इस Design को बनाने में आपको आसानी हो इसके लिए निचे दिए Video Link पर Click करके Blouse Design आसानी से बनाना सीख सकते है |
Blouse Design Video -