Beautiful Blouse Design

 



       आज आप Google में Blouse Design , Search करेंगे तो आपको सेकड़ो -हजारो Blouse  Design  की Image  मिलेगी उनमे से कुछ Design  आपस में समानता रखते है , पर हम हमेशा ये प्रयास करते है , हम हमारे Blog की सहायता से जो भी Blouse Designs  सिलना सिखाने का प्रयास करते है , वो इन सबसे अलग हो तथा उस Blouse  Design को सिलने का तरीका भी आसान हो इसलिए आपको हमारी Website में विविध  Pattern के Blouse Design  देखने को मिल जाएंगे जो आप किसी भी बड़े Function से लेकर घर के छोटे से छोटे त्यौहार में  भी पहन सकते है | 


      इस Blouse की Design बनाने के लिए हमने Plates का प्रयोग किया है | यह ब्लाउज काठ वाली साड़ी के लिए सिला गया है | इस Blouse  Design  का Look साड़ी पर निखरकर दिखने के लिए हमने Blouse  की Design  बनाने के लिए साड़ी के काठ का प्रयोग किया है | इस Blouse  को यह Look  ये सोचकर दिया हैं जिससे यह किसी भी  विवाह समारोह से लेकर बड़े त्यौहार तक सभी में पहना जा सके | 






         इस Blouse  को बनाने के लिए जिस Measurement का Blouse  चाहिए उस Measurement का  अस्तर काटकर फिर उस पर Blouse  का कपडा रखकर सील लेते है , तथा बचा कपडा काट लेते है | फिर Design  बनाने के लिए जिस नाप की आजु - बाजु की पट्टी चाहिए तथा जिस नाप का निचे का Square  चाहिए उस Measurement की चाक द्वारा लाइन खींच लेते है | चाक द्वारा Design बनाने के बाद जो Additional  कपडा बच जाता है उसे काट लेते है | तथा मध्य भाग मैं जो Square Design बनाई हैं उसके मध्य का कपडा भी काट लेते है | फिर जिस कपडे की या Sari Border  की Plates की Design उसकी Plates बनाकर दोनों तरफ रखकर सील लेते हैं तथा बचा कपडा काट लेते हैं इससे हमें आजु - बाजु की डिज़ाइन प्राप्त हो जाएगी | बची हुई Plates Design को मध्य वाले Square के अंदर  रखकर सील लेते है | इसकी सिलाई Cover करने के लिए इस डिज़ाइन के सभी तरफ से आकर्षक लेस लगा देते हैं , जिससेहमें यह आकर्षक Design  प्राप्त हो जाएगी | 

    

     इस Design को बनाने में आपको आसानी हो इसके लिए निचे दिए Video Link पर Click करके Blouse Design आसानी से बनाना सीख सकते है | 


Blouse  Design  Video -