महिलाओ द्वारा विभिन्न प्रकार के Blouse Design की खोज हमेशा की जाती है | हमेशा नये तरह के Blouse Design की मांग Market में बनी रहती है | अब इसी में Peacock Blouse Designs यह Google में Type करके Search करेंगे तो विभिन्न तरह के Peacock Blouse Designs मिल जायेंगे इसका मतलब इस Blouse Design की Demand भी हमेशा बनी रहती है | यही सोचकर हम भी नये -नये तरह के Peacock Design बनाते रहते है | यह हमारा तीसरा Peacock Design है | इसके पहले के ब्लॉग में How To Make Peacock Blouse Design तथा Peacock Blouse Design नाम से Blouse Design देखने को मिल जायेंगे | ( दी गई Link में Click करके देख सकते है| )
हमने दिए गए ब्लाउज डिज़ाइन को पिछले बनाये गये Peacock Design से अलग बनाने का प्रयास किया है | यह Design उन दोनों Design से अलग तो है ही साथ ही साथ सिलने का Pattern भी अलग है | इस ब्लाउज Design की सहायता से हम यह भी बताना चाहते है की लेस तथा Artificial सामग्री के बिना भी सूंदर ब्लाउज बनाया जा सकता है तथा Printed कपडे का प्रयोग किस तरह Design बनाने भी कर सकते है |
यह Blouse Design बनाने के लिए सर्व प्रथम जिस Measurement का Blouse चाहिए उस Measurement अस्तर Deep Round Neck के साथ काट लेते है तथा उस पर Blouse पीस रखकर सील लेते है | अब जिस Matching कपडे से मोर बनाना है उस कपडे से गोल गले को Piping के द्वारा Cover कर लेते है | अब Drawing Sheet पर चित्र में दी गई मोर की डिज़ाइन बनाकर या प्रिंट लेकर उस पर Canvas रखकर Draw कर लेते है | अब कैनवास पर बनाई डिज़ाइन को काट लेते है पर Design को काटते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना है की पूरी Design के हर भाग को Piping के द्वारा Cover करना है इसलिए Piping में कपडे का थोड़ा हिस्सा दबेगा अतः थोड़ी Margin रखकर काटना है | अब जिस Printed कपडे से आपको Peacock बनाना हे उसे Canvas पर कटी Design पर रखकर सील लेते है तथा पाइपिंग की सहायता से Cover कर लेते है | ( इसको सिलने तथा Piping के द्वारा Cover करने की आसान विधि की जानकारी के लिए निचे वीडियो Link पर Click करके देख सकते है | ) फिर सिले गए Peacock के हर Part को दिये गये चित्र अनुसार ब्लाउज के पीछेके हिस्से में गले के निचे से सिलना शुरू करते है | आप को सिलने में आसानी हो इसके लिए मोर की पत्ती के पीछे नंबर लिख लीजिये वही Same नंबर Drawing Sheet पर बनाई मोर की डिज़ाइन में भी लिख ले जिससे कोनसी पत्ती कहा सिलनी हे इस बात की जानकारी आसानी से हो जाये | इस तरह आपको आकर्षक Peacock Blouse Design प्राप्त हो जाएगी |
इस Design को बनाने में आपको आसानी हो इसके लिए निचे दिए Video Link पर Click करके Blouse Design आसानी से बनाना सीख सकते है |
Blouse Design Video -