How to Make Latest Blouse at Home | आसानी से घर पर ब्लाउज सिलने का तरीका

0

 

Latest Blouse



                   जिस तरह मार्केट मे नई -नई तरह की Printed साड़ीया आ रही है उसी तरह Printed Designer Blouse भी आ रहे है तथा उसके Design मे भी निरंतर बदलाव हो रहे है | क्यों की साड़ी मे पहना गया Blouse साड़ी से Match करता हुआ और आकर्षक नहीं होगा तो Blouse के साथ -साथ वह साड़ी का Look भी ख़राब करेगा | इस तरह की साड़ी मे नये Fashion की Latest Blouse Design बनाई जाये तो वह साड़ी के लुक के अनुसार बोहत ही आकर्षक लगेगी | वैसे भी Blouse Design अब मात्र गले को Designer Look देने तक सिमित नहीं रहा | अब Blouse के पुरे Back Side को आकर्षक बनाने का प्रयास किया जाता है | 


                 इस Blouse  मे भी इसी तरह का प्रयास किया गया है | जिसमे ऊपर का गला तो नार्मल Deep पर निचे side Round न होकर चपटे  Shape मे लिया है साथ ही साथ थोड़ा हिस्सा छोड़कर निचे का कुछ भाग भी Shape देते हुए Open रखा गया है | तथा मध्य भाग में नॉट बांधी गई है जिससे यह Blouse को नई तरह का Modern Look प्रदान करता है | इस तरह के ब्लाउज को किसी भी पार्टी या Wedding Reception मे पहन सकती है |  



Latest Blouse Design


                   यह Blouse सिलने के लिए जिस Measurement का ब्लाउज चाहिए उस Measurement का अस्तर काट लेते तथा आप को जिस तरह का गला चाहिए Round  Shape  या निचे से चपटा वैसे मेरे ख्याल से Round  Shape  Neck में Blouse इतना आकर्षक नहीं लगेगा | इसके बाद गला तथा निचे के  Open भाग को भी Measurement    लेकर काट लेते है | (गला तथा निचे के  Open भाग का Measurement किस तरह  लेकर काटा है उसकी जानकारी के लिए निचे Video Link पर Click करके देख सकते है | ) अब इस अस्तर को Blouse पीस पर रखकर सील लेते है तथा पूरे गले तथा  निचे के Open भाग को हेमिंग की सहायता से Cover कर लेते है | अब ब्लाउज के कपडे से एक बड़ी चपटी पट्टी सिलकर  उसको Blouse  Image के अनुसार नॉट बांधकर गला तथा निचे के खुले हिस्सों के बीच मे रखकर सील लेते है | इस तरह Latest  ब्लाउज Blouse  Design तैयार हो जायेगा | 


इस Design को बनाने में आपको आसानी हो इसके लिए निचे दिए Video Link पर Click करके Blouse Design आसानी से बनाना सीख सकते है | 



Blouse Design Video



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)