आपकी साड़ी कितनी भी सूंदर हो पर एक आकर्षक ब्लाउज के बिना उसकी सुंदरता अधूरी है | Blouse Design हमेशा ऐसा होना चाहिए जो पहनी गई साड़ी को Match करता हो अर्थात आप किसी फैंसी साड़ी पर साधा Design वाला Blouse पहनती हो तो वह इतना आकर्षक नहीं लगेगा साथ ही साथ Blouse का Look भी ख़राब करेगा | उसी तरह Simple साड़ी पर बोहत अधिक Designer Blouse पहनती है तो साड़ी के कारण Blouse का Look खराब होगा | ऐसे में हम कह सकते है साड़ी तथा ब्लाउज एक दूसरे के पूरक है | इसलिए दोनों का Combination बराबर होना चाहिए |
यह Blouse रानी Colour की साड़ी जिसमे हल्की Design के Golden Colour के काठ बने है, इसके लिए सिला गया है , अतः इसकी Design बनाने के लिए हमने साड़ी के काठ का प्रयोग ना कर काठ के Golden कपडे से Match करते हुए कपडे से Round Shape में जाली फ्रेम डिज़ाइन बनाई है | अतः यह आवश्यक नहीं ,आप हमेशा Blouse Design बनाते हुए हमेशा साड़ी के काठ का ही प्रयोग किया जाये , कुछ अलग भी ट्राय किया जा सकता है |
यह Blouse बनाने के लिए जिस Measurement का Blouse चाहिए उस Measurement का अस्तर काटकर फिर उस अस्तर पर ब्लाउज पीस रखकर सील लेते है | आप चाहे तो अस्तर पर ही जिस Measurement का Round Shape मध्य भाग में चाहिए उसे Inch Tap द्वारा नापकर या उस Measurement की Plate रखकर Round बना लेते है | इसके बाद Blouse पीस रखकर सिलने के बाद मध्य का Blouse पीस का Round भी काट लेते है | अब इस Round को पाइपिंग के द्वारा Cover कर लेते है | इसके बाद जिस Colour की जाली चाहिए उस कपडे से डोर बना लेते है ( डोर बनाने का तरीका निचे Video Link पर Click करके Check कर सकते है | ) अब बनाई गई डोर को Round के चारो तरफ Measurementलेकर जाली की तरह सील लेते है | ( इसको सिलने के तरीके की जानकारी के लिए निचे Video Link पर Click करके Check कर सकते है | ) इस तरह आपको सिंपल पर सूंदर Blouse Design प्राप्त हो जाएगी |
इस Design को बनाने में आपको आसानी हो इसके लिए निचे दिए Video Link पर Click करके Blouse Design आसानी से बनाना सीख सकते है |
Blouse Design Video -