Latest Blouse Design | Step-by-Step Guide to Designing a V Shape Blouse| V शेप ब्लाउज सिलने का तरीका

V Shape Blouse Design

 

                   निरंतरता के साथ हम फिर एक ब्लाउज डिज़ाइन  की जानकारी दे रहे है | पिछले कई Blog में हमने Veena Blouse  Design , Peacock  Blouse  Design , Princess  Cut  Blouse , Katori  Blouse , Tucks Blouse , Latkan  Blouse , Round Shape Blouse इसी मे V Shape यह  Blouse पिछले Blog में अलग तरह से बनाना सिखाया था | इस Blog में जिस Design की जानकारी दे रहे हैं , वो दिखने में तो आकर्षक लगता है साथ ही साथ इसे नई तरह का Blouse  Design भी कह सकते है | इस V Shape Blouse  Design में डोर द्वारा नया Look देने का प्रयास किया गया है | जो हमारे Blog में दिखाए गये सभी Blouse  Design मे अलग तरह का Blouse Design है | 


                इस डिज़ाइन को Normal V Shape में बनाकर Designer Look देने का प्रयास किया है | इस Design मे लगाई  गई डोर भी Proper एक Pattern के अंतर्गत लगाई गई है | जिससे इस Blouse को पहनने के बाद इसका Design आकर्षक लगे | यदि हम V Shape बनाकर Normal तरह से डोर डालते है तो Design इतना आकर्षक नहीं लगेगा | इस Design को Look आने के लिए एक Different पर आकर्षक कपडे से बो आकार का Flower बनाकर लगाया गया है | नई तरह का Blouse Design होने के कारण किसी भी Function या Reception में पहना जा सकता है | 



Dor Blouse Designs


                     यह Blouse  Design बनाने के लिए जिस Measurement का Blouse चाहिए उस Measurement का अस्तर छोटा पर डीप V Shape Neck के साथ काट लेते है तथा Blouse पीस के पिछले भाग में रखकर V Shape Neck सिलकर कपडा पलटा लेते है | पर Neck सिलने से पहले Blouse पीस के Same कपडे से पतली डोर बनाकर उसको दो -दो इंच के टुकड़ो में काट लेते है , तथा V Shape पर 1 -1  इंच की Marking ऊपर से निचे तरफ दोनों Side में कर लेते है | अब इस V Shape Neck में अस्तर तथा ब्लाउज के कपडे के बीच में इस 2 इंच डोर के दोनों सिरो को की गई 1 इंच Marking पर रखकर सील लेते है | यह प्रक्रिया दोनों साइड करने के  बाद कपडा पलटते है | इस तरह हमें V  Shape  में यह 2 Inch डोर हुक के सामान लगी मिल जाएगी  अब अस्तर तथा ब्लाउज पीस को सिलकर Cover कर लेते है अब एक मोटी पर चपटी डोर बनाकर बनाये गए हुक में जूतों की लेस की तरह डालते है | इस डोर को भी Proper तरीके से डालना है जिससे दिखने मे Attrective लगे तथा निचे बो आकार का Different Colour के कपडे से Flower बनाकर लगाते है ( लेस लगाने तथा बो आकार के Flower को बनाने के आसान तरीके की जानकारी के लिए निचे Video Link पर Click करके देख सकते है ) इस तरह हमें Attractive V Shape Blouse Design  मिल जायेगा | 


इस Design को बनाने में आपको आसानी हो इसके लिए निचे दिए Video Link पर Click करके Blouse Design आसानी से बनाना सीख सकते है | 

v शेप ब्लाउज सिलने  का तरीका 


Blouse Design Video



 -