Blouse Design बनाते समय महिलाये विचार करती है किस तरह का Blouse Design बनाया जाये जो अधिक आकर्षक लगेगा वैसे तो कई तरह के Blouse Design होते हैं जैसे Panshap , Matka Neck , BoatNeck , Peacock , Veena , Umbrella इत्यादि इनमे से किसी भी Blouse Design में या अन्य किसी भी Design में यदि हम लटकन का प्रयोग करते है तो उस Blouse Design की सुंदरता को दुगना कर देता है | लटकन यह किसी भी Blouse Design का मुख्य भाग होता है | इसलिए अधिकतर महिलाये अपने Blouse में Latkan का प्रयोगकरना पसंद करती है |
इस Blouse की सुंदरता लटकन के कारण अधिक बढ़ गई है , इसलिए इस Blouse को हमने Latkan Blouse Design नाम दिया है | इस तरह के Blouse को आप Party-wear Blouse भी कह सकते है | यह Blouse किसी विवाह समारोह या किसी बड़े Function के लिए सिलवाया जा सकता है | यह Blouse , Same Colour की Golden काठ वाली साड़ी के लिए सिलवाया गया है |
इस Blouse Design को बनाने के लिए जिस Measurement का ब्लाउज बनाना है उस Measurement का अस्तर काट लेते है | फिर उस अस्तर पर ऊपर के गले का Design तथा निचे का Round Design बनाकर काट लेते है | फिर इसको Blouse के पीछे वाले भाग पर रखकर सील लेते है | फिर कपडे को इस तरह पलटते है की सिला हिस्सा अंदर चला जाये तथा इस पर प्रेस सिलाई के द्वारा Design को Cover कर लेते है | फिर Matching Net का Rectangle कपडा लेकर मध्य भाग से दोनों तरफ Plates बना लेते है तथा इसको Round Design के मध्य भाग में रखकर दोनों तरफ से झोपड़ीनुमा आकार में सील लेते है | Blouse की Proper Fitting के लिए निचले हिस्से में एक पट्टी लगाते है तथा Blouse को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए इस झोपडीनुमा आकार के मध्य भाग में आकर्षक लटकन लगाते है | इस तरह के Blouse Design की सुंदरता मुख्यतः इस पर लगाई गई लटकन पर निर्भर करती है , अतः लटकन अत्यधिक आकर्षक लगानी चाहिए |
इस Design को बनाने में आपको आसानी हो इसके लिए निचे दिए Video Link पर Click करके Blouse Design आसानी से बनाना सीख सकते है |
Blouse Design Video -
-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें