यह Blouse Design भी इसी तरह का Blouse Design है , जो दिखने में तो बोहत साधारण दिखता है , पर इस Design का Blouse पहनने पर तो आकर्षक लगेगा ही , इस Blouse को सिलना भी आसान है | यह Blouse Design आप किसी भी साड़ी पर पहनने के लिए सिलवा सकते है | यह Blouse Design घर के किसी भी Small Family Function या Kitty Party में पहनने के लिए सिलवाया जा सकता है |
इस Design की बनाने के लिए जिस Measurement का Blouse बनाना है , उस Measurement का अस्तर काट लेते है | Blouse का Measurement लेते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना है Blouse का Actual जितना Measurement है उससे थोड़ा अधिक लेना है , क्यों की Piping के समय थोड़ा कपडा अंदर दबाना पड़ेगा | इसके बाद नाप लिए अस्तर को ब्लाउज पीस के कपडे पर रखकर सील लेते है | इसके बाद आपको जिस तरह भी Piping की Design बनानी है (Horizontal or Vertical Line ) चाक के द्वारा लाइन खींच लेते है | इसके बाद इस लाइन को मध्य में रखकर आजु -बाजु दोनों तरफ से सील लेते है | फिर लाइन को कैची की सहायता से काटकर दो हिस्सों में बाट लेते है, अब इन हिस्सों को Piping की सहायता से जोड़ लेते है | Piping के लिए साड़ी के कपडे या किसी Matching के किसी कपडे का प्रयोग कर सकते है | सभी हिस्सों को पूरी तरह से जोड़ने के बाद Blouse Design को ओर अधिक आकर्षक बनाने के लिए आप इसमें साड़ी के Matching कोई भी आकर्षक Button लगा सकते हो, जिससे ब्लाउज की खूबसूरती ओर अधिक बढ़ जाएगी |
इस Design को बनाने में आपको आसानी हो इसके लिए निचे दिए Video Link पर Click करके Blouse Design आसानी से बनाना सीख सकते है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें