Designer Peacock Blouse Cutting and Stitching | मोर डिज़ाइन ब्लाउज सिलने का तरीका

 

Designer Peacock Blouse

        

         www.simpleblousedesign.com इस Website मे हम हमेशा नये तरह के आसान Peacock Blouse Design की जानकारी देते रहते है | जिसे आप आसानी से घर पर सिलकर पहन सकती है | यह हमारी Fourth Peacock Blouse Design है ,इसके पहले हमने तीन Peacock Blouse की जानकारी दे चुके जिसकी Link निचे दी गई है | 


1 --  How to Make Peacock Blouse Design 

2 --  Peacock Blouse Design

3 --  Peacock Blouse Designs ( New )


         Peacock Blouse यह हमेशा अधिकतर महिलाओ की पसंदीदा Blouse Design रही है | इसलिए नई - नई तरह की Peacock Blouse Design Pattern बनते रहते है | इसलिए हम भी नए तरह के पीकॉक ब्लाउज की जानकारी देते रहते हें | 

          यह Blouse बनाने के लिए हमने तीन कलर के कपडे का प्रयोग किया है | ऑरेंज कलर का तो Blouse है  जबकि इसकी Design हमने नेवी ब्लू और गोल्डन कलर के Combination के साथ बनाई है | इस डिज़ाइन को बनाने के लिए नेवी ब्लू और गोल्डन कलर के Combination की लेस का भी पर्याप्त मात्रा मे की गई है तथा डिज़ाइन को लुक आने के लिए गोल्डन कलर के मोती का भी प्रयोग किया है | यह ब्लाउज आप किसी भी Function में पहन सकती है | इसे आप Party Wear Blouse भी कह सकते है | 


Designer Peacock Blouse Cutting & Stitching


            इस Blouse को बनाने के लिए जिस नाप का Blouse चाहिए उस नाप का अस्तर काटकर उस पर ब्लाउज पीस रखकर सील लेते है | इसके बाद ब्लाउज के निचले हिस्से को हाफ अंडाकार शेप मे काट लेते है तथा उसके ऊपर के कपडे का भी कुछ भाग काटकर अलग कर देते है तथा अंडाकार शेप तथा अन्य भाग को पाइपिंग से कवर कर लेते है | इसके बाद Blouse Image के अनुसार घंटी ( Bell )  के आकार की दो Size मे आवश्यकता अनुसार Design बनाते है ( इसे बनाने के लिए निचे विडियो लिंक पर Click करके देख सकते है ) | इस Shape को बनाते समय डोर की लम्बाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे डोर छोटी ना पड़े | इस तरह हमे एक बड़ी तथा एक छोटी आकार की डिजाईन प्राप्त होगी | इसको बनाते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखना चाहिए की एक लाइन मे दो घंटियों की दूरी अधिक है , तो एक मे कम , हमे इसी क्रम मे इसे Blouse मे लगाना है | अब इसे Blouse Image अनुसार ब्लाउज मे सील लेते है | इस तरह ब्लाउज का ऊपरी हिस्सा निचे के अंडाकार हिस्से से जुड़ जायेगा | अब एक कपडे पर  ऊपरी हिस्से का शेप चोंच के साथ बनाकर ब्लाउज के निचले अंडाकार हिस्से में लगाते है तथा इसके निचे बेल की बची डोर दबा देते है | इस तरह से आप को मोर की डिज़ाइन प्राप्त हो जाएगी | इस Peacock Design को Look आने के लिए मोती से मोर की आँख बनाते है तथा घंटी की डिज़ाइन पर भी गोल्डन मोती Attractive Look प्रदान करते है | 


Peacock Blouse Cutting & Stitching  Video -