Backless Blouse Designs कई तरह के होते है | इसके प्रकार की बात करे तो वह कई तरह से सिला जाता है | कुछ ब्लाउज मे पीठ का पूरा हिस्सा खुला रखकर सिर्फ डोर की सहायता से बंधा रहता है | किसी Blouse को Deep Neck सिलवाया जाता है | किसी ब्लाउज मे पीठ का आधा हिस्सा Open रहता है | सभी महिलाये महिलाये अपनी पसंद के अनुसार ब्लाउज सिलवाती है | बड़े -बड़े Function मे Backless Blouse का चलन बढ़ता जा रहा है |
परन्तु बोहत सी महिलाये इस तरह के Blouse पहनना पसंद नहीं करती हैं | इसी को ध्यान में रखकर यह Blouse Design बनाई है , क्यों की यह ब्लाउज पीठ के तरफ पूरी तरह से Open न होकर उसका कुछ ही भाग Open है तथा ब्लाउज के दोनों भाग को कपडे की पट्टी की सहायता से Designer Look देते हुये जोड़ा गया है | अतः यह ब्लाउज डिज़ाइन दिखने मे जितना आकर्षक है ,पहनने पर भी उतना ही आकर्षक तथा Comfortable लगेगा |
इस Design को बनाने में आपको आसानी हो इसके लिए निचे दिए Video Link पर Click करके Blouse Design आसानी से बनाना सीख सकते है |
Blouse Design Video -
-