हमारी हमेशा सोच रही है की साड़ी के साथ - साथ Blouse Design भी आकर्षक तथा साड़ी पर मैच करने वाला होना चाहिए | आप कह सकते है की साड़ी और ब्लाउज एक दूसरे के पूरक है , परन्तु कई महिलाये साड़ी के बारे में जितना सोचती है उतना साड़ी पर पहने जाने वाले ब्लाउज डिज़ाइन के बारे मे विचार नहीं करती , जिस कारण साड़ी कितनी भी अधिक आकर्षक हो पर कई बार उस पर पहने जाने वाले Blouse Design के कारण उसका आकर्षण कम लगता है |
यदि आप हमेशा Confuse रहती है की साड़ी पर किस तरह की डिज़ाइन का ब्लाउज पहना जाये जिससे वह पहनी गई साड़ी पर खिलकर दिखे तो आजकल Ready Made Designer Blouse पीस भी मिलते है , जिसे सिलना भी आसान है | इस तरह के ब्लाउज पीस कुछ साडीयो के साथ भी मिलते है | जिसे आप आसानी से उस ब्लाउज पीस पर दिए गए डिज़ाइन के अनुसार सिलवा सकती है | ऊपर दिया गया Blouse इसी तरह का ब्लाउज है जिसे लाल कलर की साड़ी पर पहनने के लिए सिलवाया गया है | जिस पर Neck और Sleeves की Embroidery बनी हुई थी | उसी Embroidery Design के अनुसार ब्लाउज सील लिया है तथा Blouse को Look आने के लिए Blouse के Sleeves पर प्लेट्स की डिज़ाइन बनाई है तथा गले में ब्लाउज के कपडे से बनी Latkan डोर की सहायता से लगाई है |
Blouse Sleeves Design -