फैशन में किस प्रकार साड़ियां है ? या New Trending Saree कौनसी है ? इस सवाल का जवाब देना थोड़ा मुश्किल है , क्यों आजकल फैशन में निरंतर परिवर्तन होता रहता है | आज हम जिस परिधान को पहनना उचित नहीं समझते कल वही फैशन बन जाता है | जैसे पहले जीन्स फट जाती थी तो उसे या तो रफू करके पहनते थे या उस जीन्स को पहनना बंद कर देते थे | परन्तु आजकल कई जगह से फटी जीन्स पहनना एक फैशन हो गया है | परन्तु यदि साड़ी के बारे बात करे तो साड़ी का फैशन या ट्रैंड इस बात पर निर्भर करता है , की साड़ी किस समारोह के लिए पहनी जानी है | अर्थात Party Wear Saree , Casual Saree या Indian Wedding Saree आदि |
हम यहाँ पर कुछ ऐसी साड़ियों की जानकारी देने जा रहे है , इन साड़ियों को पहनने पर किसी भी महिला को यह कूल रूप प्रदान करेगी |
इन साड़ियों की विस्तृत जानकारी के लिए साड़ी इमेज ( Saree Image ) पर Click करके आप देख सकती है |
1 - फुल क्रश / प्लीटेड जॉर्जेट साड़ी |
Full Crush / Pleated Georgette Saree.
Image Source - Amazon.in |
यह Trending New Saree जॉर्जेट फ़ेब्रिक से निर्मित पूरी साड़ी को सटीक रूप से कुचल दिया गया है | जिसे आप इमेज पर Click करके देख सकती हो | इस साड़ी का फैब्रिक पहनने में बोहत नरम है | यह साड़ी ऑफिस या काम में सिर्फ स्टाइलिश लुक पाने के लिए उपयुक्त है |
2 - सेक्विन जॉर्जेट फैंसी साड़ी ब्लाउज पीस के साथ |
Sequin Georgette Fancy Saree with Blouse Piece.
Image Source - Amazon.in |
अलग -अलग पैटर्न में मल्टीकलर में उपलब्ध है | इस साड़ी की लम्बाई 6.3 मीटर है | इस साड़ी के साथ Unstitched Blouse पीस 0. 9 मीटर का उपलब्ध है | साड़ी का मटेरियल जॉर्जेट तथा ब्लाउज का मटेरियल साटन सिल्क है | यह एक Party wear Trending Saree है | जिसे आप किसी उत्सव या शादी समारोह में भी पहन सकती है |
3 - बांधनी प्रिंटेड और एम्ब्रॉडरी वर्क लेस जॉर्जेट साड़ी |
Bandhni Printed & Embroidery Work Lace Georgette Saree.
Image Source - Amazon.in |
मल्टीकलर में उपलब्ध यह Bandhni Print Saree हैं | इस साड़ी का मटेरियल जॉर्जेट तथा साथ मिलने वाले अनस्टिच्ड ब्लाउज पीस का मटेरियल भागलपुरी सिल्क है | यह साड़ी किसी भी उत्सव या समारोह के लिए उपयुक्त विकल्प है |
4 - कांजीवरम सॉफ्ट लीची सिल्क साड़ी ब्लाउज पीस के साथ |
Kanjivaram Soft Litchi Silk Saree with Blouse Piece .
Image Source - Amazon.in |
यह Kanjivaram Cotton Saree बोहत ही आकर्षक है | यह साड़ी पहनने में आरामदायक तथा प्लेट लेने में आसान है | यह कांचीपुरम सिल्क से बनी साड़ी महिलाओ को एक स्टाइलिश लुक प्रदान करेगी | यह साड़ी किसी भी शादी समारोह तथा पूजा-पाठ या उत्सव के लिए बोहत ही उपयुक्त विकल्प है |
5 - महिलाओ के लिए रंगोली सिल्क एम्ब्रॉडरिड साड़ी |
Women's Rangoli Silk Embroidered Saree .
Image Source - Amazon.in |
Best Trending Saree यह एक Rangoli Silk Saree है | इस साड़ी को आकर्षक एम्ब्रॉडरी से सुसज्जित किया गया है | इस साड़ी के ब्लाउज पीस पर भी भरीव एम्ब्रॉडरी की गई है | इस साड़ी तथा ब्लाउज पीस के Complit कॉम्बिनेशन को पूरी तरह से तैयार कर पहनने पर एक अलग ही लुक प्रदान करेगी | यह साड़ी पार्टी वेअर तथा वेडिंगवेअर साड़ी है |